श्री बजरंग कटाये घाट मेले का हुआ आगाज, महापौर, निगमाध्यक्ष, आयुक्त सहित जनप्रतिनिधियों एवं श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मधई मंदिर से निकली भव्य शोभा यात्रा
कटनी। श्री बजरंग कटायेघाट मेले का विगत कई वर्षों से नगर निगम कटनी द्वारा आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला को निरंतर आगे बढ़ाते हुए नगरनिगम के तत्वाधान में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बुधवार दोपहर मधई मंदिर से श्री बजरंग कटायेघाट मेले की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान महापौर प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार, मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षदगण सहित गणमान्य नागरिकों निगम के अधिकारी कर्मचारी व भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस यात्रा में ध्वज पताका एवं भजन गाती टोलियां, वाहन में श्री हनुमान जी महाराज की भव्य प्रतिमा प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहीं।
जनप्रतिनिधियों एवं 15 ब्राह्मणों ने की पूजा अर्चना
महापौर, नगर निगम अध्यक्ष, आयुक्त तपस्या परिहार, मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षदों सहित जनप्रतिनिधियों एवं श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से श्री बजरंगबली की आरती कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। इसके पहले महापौर, निगमायुक्त ने जनप्रतिनिधियों के साथ मधई मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना कर नगरवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। शोभा यात्रा का वह पल मनमोहक रहा जब पहली बार 15 ब्राह्मणों द्वारा श्री बजरंग बली जी की एक साथ पूजा अर्चना की गई। शोभा यात्रा के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पहुंचने पर प्रभु श्री बजरंग बली जी की आरती कर शोभा यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा सुभाष चैक, कपड़ा बाजार, सराफा बाजार, झंडा बाजार, सुक्खन चैक, शेर चैक, मिशन चैक होते हुए मिशन चैक से होते हुए कटायेघाट मंदिर पहुंची। शोभायात्रा के दौरान एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां एकता जागरण मंडल के श्री संजू नाकरा एवं उनकी टीम द्वारा दी गई। इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा भी भजन का गायन किया गया।
धूमधाम से चढ़ाया गया ध्वज
डीजे संगीत की धुन पर सुमधुर भजनों के साथ नगर के विभिन्न स्थलों से होती हुई शोभायात्रा कटाये घाट मंदिर पहुंची, जहां पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में विधि-विधान से पूजा-अर्चना पश्चात हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना की जाकर ध्वज अर्पित किया गया। वहीं मेला प्रांगण में दुकानें भी सज चुकी हैं। मेला 9 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
इनकी रही विशेष मौजूदगी
शोभायात्रा में मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, सुरेंद्र गुप्ता, गोविंद चावला, जयनारायण निषाद, बीना बैनर्जी, सुमन राजू माखीजा, पार्षद मौसुफ अहमद बिट्टू, अवकाश जायसवाल, शशिकांत तिवारी, ओमप्रकाश बल्ली सोनी उमेन्द्र अहिरवार, शकुंतला सोनी, वंदना राजकिशोर यादव, सुमित्रा रावत, प्रभा गुप्ता, पूर्व पार्षद अनिरुद्ध नारायण सोनी, कमलेश चैधरी, रचना गुप्ता, चोखे भाई, राजू माखीजा, समाजसेवी संजय गुप्ता, संजीव सूरी, अज्जू सोनी, नरेश अग्रवाल, ब्रांड एम्बेसडर आशुतोष मानके सहित अधिकारी कर्मचारी जागेश्वर, पाठक, सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, आदेश जैन, संजय मिश्रा, सागर नायक, संजय सोनी, मानेंद्र सिंह, नागेंद्र पटेल, विनोद सिंह चैहान, मुकेश राजपूत, सेवानिवृत कर्मचारी गणेश बिचपुरिया, मुरलीधर देववंशी सहित नगर निगम के विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों कर्मचारियों, स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं नगर के श्रद्धालुओं की भारी संख्या में मौजूदगी रही।
6 से 8 नवंबर तक आयोजित होंगी ये गतिविधियां
मेले में गुरुवार 6 नवंबर से 8 नवंबर तक दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम गायन, नृत्य निबंध प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, खेल कूद प्रतियोगिता खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी, कृष्ण रासलीला, दीपावली नृत्य सहित रात्रि कार्यक्रम के तहत सुंदर कांड पाठ, लेजर शो, ठोलक कार्यक्रम का आयोजन किया जाकर 9 नवंबर को दोपहर 3ः30 बजे से पुरस्कार वितरण एवं मेले के समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा।








