शशांक गुप्ता गोलू मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त, रीवा, सतना, मैहर जिले के बनाए गए प्रभारी, सहयोगियों में हर्ष
कटनी। कांग्रेस के प्रति पूर्ण समर्पित एवं सक्रिय युवा कांग्रेस नेता शशांक गुप्ता गोलू को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही रीवा, सतना एवं मैहर जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है। शशांक गुप्ता गोलू के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने एवं तीन जिलों के प्रभारी बनाए जाने पर उनके सहयोगियों और समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
शशांक गुप्ता गोलू की नियुक्ति को लेकर यह माना जा रहा है कि पार्टी के प्रति पूर्ण समर्थन एवं निष्ठा के कारण उन्हें पार्टी ने आगे बढ़ते हुए अहम जिम्मेदारी सौंपी है।








