बसाडी संकुल में अर्जित अवकाश के नाम पर करोड़ों की गड़बड़ी का सनसनीखेज आरोप, कलेक्टर से लिखित शिकायत

बसाडी संकुल में अर्जित अवकाश के नाम पर करोड़ों की गड़बड़ी का सनसनीखेज आरोप, कलेक्टर से लिखित शिकायत

​कटनी। कटनी जिले के बड़वारा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बसाडी संकुल में ‘अर्जित अवकाश के भुगतान में करोड़ों रुपये के हेराफेरी का एक गंभीर मामला सामने आया है। एक प्रधान अध्यापक के पुत्र ने जिला कलेक्टर के नाम लिखित शिकायत पेश करते हुए इस विशाल वित्तीय अनियमितता की तत्काल और उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है।
शासकीय प्राथमिक शाला बहेड़ीकला में प्रधान अध्यापक के पद पर कार्यरत रहे स्वर्गीय श्री कुशल प्रसाद सिंह के पुत्र राघवेंद्र सिंह, ने मंगलवार को कलेक्ट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक शिकायत सौंपी जिसमें ​राघवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उनके पिता, कुशल सिंह, की 21 अगस्त 2021 को आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। नियमानुसार, उन्होंने पिता के अर्जित अवकाश की बकाया राशि के भुगतान के लिए बसाडी संकुल में आवेदन किया।
​मेरा आवेदन संकुल बसाडी द्वारा ‘अपात्र’ होने का हवाला देते हुए पहले खारिज कर दिया गया था। जब मैंने इस मामले की शिकायत की, तो 17 अक्टूबर 2025 को पत्र जारी करते हुए संकुल प्राचार्य द्वारा अर्जित अवकाश देने की अनुशंसा कर दी गई। लेकिन इसके बावजूद, मुझे फिर से अपात्र घोषित करते हुए अर्जित अवकाश का लाभ नहीं दिया जा रहा है। फरियादी ने यह भी बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, उनके मुताबिक उस पर भी गलत जानकारी देकर शिकायत को जानबूझकर बंद कर दिया गया।
करोड़ों की अनियमितता का चौंकाने वाला खुलासा
​राघवेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दावा किया है कि बसाडी संकुल में अर्जित अवकाश के नाम पर करोड़ों रुपये की बड़ी गड़बड़ी की गई है।
​उन्होंने आरोप लगाया ​15 से 20 शिक्षकों के अर्जित अवकाश का बिल बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी के अनुशंसा आदेश पत्र के ही नियम विरुद्ध तरीके से पास कर दिया गया। ​यहां तक कि पैरालाइज्ड शिक्षकों को भी अर्जित अवकाश की राशि प्रदान की गई है, जो नियमों के विरुद्ध है।
​राघवेंद्र सिंह ने दावा किया है कि वह इन गंभीर अनियमितताओं को लेकर लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कलेक्टर से इस करोड़ों रुपये के घोटाले की उच्च स्तरीय जांच करवाने और दोषी संकुल कर्मचारियों व अधिकारियों पर FIR दर्ज कराने की मांग की है। इस संबंध मे शिवमंगल सिंह बीईओ बड़वारा का कहना है कि यहां से बिल बनाकर भेज दिया गया है ट्रेजरी से आपत्ति आई है सक्षम अधिकारी की अनुसार सा मांगी गई है इस वजह से उनका अर्जित अवकाश की राशि रुकी हुई है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post