खुली नालियों और गंदगी को देखकर भड़की निगमायुक्त, बाजार और मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था का पैदल भ्रमण कर लिया जायजा

खुली नालियों और गंदगी को देखकर भड़की निगमायुक्त, बाजार और मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था का पैदल भ्रमण कर लिया जायजा

कटनी। नगर की सफाई व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाने तथा प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट प्रदान करने के उद्देश्य से निगमायुक्त तपस्या परिहार ने सोमवार प्रातः नगर के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड सहित बाजार क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया और व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। भ्रमण के दौरान खुली नालियों और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में पसरी गंदगी को देखकर निगम आयुक्त तपस्या परिहर ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
निगमायुक्त तपस्या परिहार ने मुख्य स्टेशन से कमानिया गेट होते हुए गोल बाजार क्षेत्र सहित गोल बाजार मैदान के अंदर की सफाई व्यवस्था के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने दो टूक शब्दों में हिदायत दी की नगर की सफाई व्यवस्था और स्वच्छता के कार्यों में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को नगर का भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य स्वच्छता संबंधी कार्यो में पारदर्शिता लानें तथा उन्होंने सफाई व्यवस्था हेतु नियुक्त कर्मचारियों को वार्ड की प्रत्येक गलियों पर निर्धारित समय पर पहुंचकर सफाई व्यवस्था संपादित कर वार्ड को साफ एवं स्वच्छ रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
उपस्थित कर्मचारियों की जांच
निगमायुक्त तपस्या परिहार द्वारा निरीक्षण के दौरान वार्ड की सफाई व्यवस्था हेतु नियुक्त कुल कर्मचारी एवं कार्य के दौरान स्थल पर उपस्थित एवं अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी ली गई। इस दौरान निगमायुक्त ने सफाई मित्रों से संवाद कर कर्मचारियों को निर्धारित समय पर ई अटेंडेंस लगाने तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर क्षेत्रीय वार्ड दरोगा को सफाई मित्रों को सहयोग प्रदान करने हेतु भी निर्देशित किया गया। निगमायुक्त ने कहा कि नगर को स्वच्छ सुंदर और व्यवस्थित रखना निगम प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नहीं की जायेगी। निरीक्षण के मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह सहित क्षेत्रीय स्वच्छता मित्रों की उपस्थिति रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post