दिव्यांग शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्ति मिलने के संकेत, बिकलांग बल के संरक्षक को एसडीएम का आश्वासन
कटनी। अधिकारी -कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सह संरक्षक प्रमोद कुमार चतुर्वेदी को जिले का महत्वपूर्ण पद एसडीएम (राजस्व)पर पदासीन होने पर उनके चाहने वालों में अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय प्रवक्ता कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत द्वारा गत दिवस उनसे भेंट कर बधाई दी। मुलाखात के दौरान प्रवक्ता द्वारा अधिकारी से दिव्यांग शिक्षकों- कर्मचारियों को बीएलओ जैसी महत्वपूर्ण जबाबदारी से मुक्त करने की बात रखी गयी। दिव्यांग कर्मचारीयों को कार्य के दौरान होने वाली असुविधाओं पर दोनों के बीच गहन चर्चा करने के उपरांत अधिकारी द्वारा प्रवक्ता की बात को गंभीरता से स्वीकार करते हुए, यथा शीघ्र उनकी मांग पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। मुलाखात के दौरान पटवारी संघ के नव निर्वाचित सक्रिय जिलाध्यक्ष दादूराम पटेल भी उपस्थित रहे।
