श्रद्धा भाव से मनाया गया सतगुरु का 50 वां प्राकट्य दिवस, 23 नवम्बर को होगा वृहद पौध रोपण

श्रद्धा भाव से मनाया गया सतगुरु का 50 वां प्राकट्य दिवस, 23 नवम्बर को होगा वृहद पौध रोपण

कटनी। जीवन-मुक्त सतगुरु नित्य निरन्तर कृपा संगम का प्राकट्य जीव अन्तर के विकारों मोह द्वेष को संजीवन नाम रस से निर्मल करने हेतु होता है। उनकी अनिर्वचनीय करुणा, दिव्य वाणी और ब्रह्म-वचन की सूक्ष्म शक्ति चित्त में प्रेम, भक्ति, आनन्द और परम प्रज्ञा के अंकुर जगा देती है। ऐसे जीवन-मुक्त सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी का प्राकट्य का उत्सव मात्र नहीं समस्त रचना हेतु दिव्य आनन्द प्रवाह और आदि से अनादि तक अमूल्य कल्याण की वर्षा है। गत मंगलवार, 18 नवम्बर को हरेमाधव सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब जी का 50 वॉ प्राकट्य दिवस हरेमाधव दरबार साहिब में पूर्ण श्रद्धा भाव भक्ति से मनाया गया। हरे माधव दरबार साहिब में देश के अनेक नगरों से श्रद्धालु पधारे, जिनके आवास एवं आहार की व्यवस्था हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति माधवनगर कटनी द्वारा की गई थी। प्रातः हरेमाधव दरबार साहिब से भव्य शोभायात्रा शुरू हुई जिसमें पुष्प सुसज्जित रथ पर विराजमान सतगुरु जी सभी पर अपनी कृपा बरसाते रहे। सबसे पहले समिति के पदाधिकारी ईश्वरनादम पथक ने संगीतमय प्रस्तुतियाँ दीं तत्पश्चात विभिन्न प्रदेशों की पारम्परिक वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत किया। शोभायात्रा बाबा माधवशाह चिकित्सालय के सामने सुसज्जित स्थल पर पहुँची।
हरेमाधव सत्संग की शुरुआत हरेमाधव सद्ग्रंथ वाणी अरदास “मेरे सतगुरु हम शरण तेरी आए..” के साथ हुई, इसके बाद चरण वंदना, नमन हरेमाधव भजन राग, हरेमाधव सद्ग्रंथ वाणियां “मोहे मिलो गुरु सतगुरु पुरा… माधव सिमर गुरु नाम आराधना आए प्रकटे संत दयाल. गायन उसके क साथ उनके अर्थ, महिमा का बखान किया गया, एलईडी पर हुजूर सतगुरु साहिबान जी के बाल्यकाल की वीडियो प्रस्तुति, आप साहिबान जी बचपन से ही अद्भुत प्रतिभा के धनी, आप जी मनमोहक वाणी से बुरी प्रवृत्ति वालों को अच्छा बनाने वाले वचन समझाते, आप साहिबान जी की आंखें एवं मस्तक पर दिव्य अलौकिक मस्ती, चेहरे पर अलौकिक तेज की चमक थी, पर वे असाधारण तेजस्वी थे। हरेमाधव यूथ और हरेमाधव रुहानी बालसंस्कार के बच्चों ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, इसके बाद चरण वंदन, सतगुरु साहिबान जी के पवित्र भजन के श्रीमुख से अमृतवर्षा हुई जिसमें आपने जीवनमुक्त सतगुरु की महिमा, अमृत नाम के सिमरन ध्यान से लाभों का वर्णन किया। हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति द्वारा साहिबान जी का रूहानी परिवार का स्वागत किया गया। हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति ने सतगुरु साहिबान जी के 50 वें जन्मोत्सव का केक काटा। उसके बाद कई सतगुरु सेवकों और भक्तों ने भी केक काटा और प्राकट्य दिवस का उत्सव श्रद्धा भाव भक्ति से मनाया। हरेमाधव भजन राग सद् ग्रंथ वाणियों का गायन रात्रि तक निरन्तर जारी रहा। संगतें भजनों पर थिरकते हुए झूमती रहीं आज हमारे आराध्य सतगुरु का प्राकट्य दिवस मनाया जा रहा है पूरा वातावरण खुशियों से भरा हुआ अन्त में सभी संगतों ने सतगुरु जी से आशीर्वाद प्राप्त कर हरेमाधव ब्रह्मभोज से मुख पवित्र किया।
23 नवम्बर को अनेक नगरों में वृक्षारोपण
सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब जी के 50 वे पवन प्राकट्य दिवस के पावन सुअवसर पर बाबा माधवशाह चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा उसके साथ ही भारत के अनेक नगरों स्थानीय हरेमाधव परमार्थ सत्संग समितियों द्वारा पौधारोपण कर हरेमाधव वृक्षारोपण अभियान का विस्तार किया जाएगा विदित हो कि 18 नवम्बर 2016 से हरेमाधव वृक्षारोपण कार्यक्रम निरन्तर जारी हैं हजारों पौधारोपण कर वृक्ष बना पर्यावरण संरक्षण की सेवा सतगुरु प्रेरणा से हो रही है लहराते हुए हरे भरे वृक्ष शुद्ध वायु और छाया प्रदान करते हुए वृक्ष निष्काम सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, पावन प्राकट्य दिवस की खुशियां मुख्य रूप से हरेमाधव भक्तजन सतगुरु प्रेरणा से पौधारोपण कर या जरुरत मंदों को गर्म वस्त्र कम्बल, फल इत्यादि वितरित कर मनाते हैं, “सतगुरु वचनों पर अमल करने से ही जीवन निखरता है” आइए हम सब मिलकर पर्यावरण संरक्षण की निष्काम सेवा में सहभागिता निभाएं।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत