हरे माधव दरबार में श्रद्धा व उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ सतगुरु पर्व, महापौर सहित जनप्रतिनिधियों ने किए बाबा ईश्वर शाह के दर्शन, देशभर से उमड़े श्रद्धालु
कटनी। प्रति वर्षों की भांति इस वर्ष भी माधवनगर स्थित हरे माधव दरबार साहब प्रांगण में सतगुरु पर्व 14 एवं 15 जनवरी को हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। दो दिवसीय इस पावन पर्व में आध्यात्मिक वातावरण बना रहा, जहाँ श्रद्धालु भक्ति भाव में लीन नजर आए। सतगुरु पर्व के अवसर पर गुरुवार को महापौर प्रीति संजीव सूरी एमआईसी सदस्यों एवं पार्षद जनप्रतिनिधियों के साथ हरे माधव दरबार पहुँचीं। इस दौरान उन्होंने सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य बीना बैनर्जी, सुमन राजू माखीजा, सुरेन्द्र गुप्ता, पार्षद शकुंतला सोनी, वंदना राजकिशोर यादव भी उपस्थित रही। सतगुरु पर्व में देश के विभिन्न राज्यों एवं कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दरबार साहब पहुँचे। श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में सराबोर हो गया। कार्यक्रम के दौरान सत्संग एवं धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्थाएँ की गईं। सतगुरु पर्व ने न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया, बल्कि सामाजिक समरसता और भाईचारे का भी संदेश दिया।








