बस और ऑटो में सलैया चौकी पुलिस ने चिपकाए नशा मुक्ति पोस्टर, चालकों को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ
कटनी। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर चलाए जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के निर्देश पर आज 19 जुलाई को चौकी प्रभारी सलैया विनोद पांडे ने अपने हमराह स्टाफ के साथ क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। नशे के विरुद्ध अभियान के तहत ऑटो चालक, स्कूल बस में पोस्टर चिपका कर नशे से दूर रहने की समझाइस दी गई साथ हो नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
