सलैया चौकी पुलिस ने नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर किया परिजन के सुपुर्द

कटनी। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला कटनी अभिजीत रंजन द्वारा अप हरित बालक, बालिकाओं की दस्तयावी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीठी राखी पांडे के नेतृत्व में अपराध में गुमशुदा बालिका को चौकी सलैया पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत जिला उमरिया से गत 19 मई 25 को दस्तयाब किया गया। गुमशुदा बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका के मिलने पर परिजनों ने चौकी सलैया पुलिस के कार्य की सराहना की है। पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका निरीक्षक राखी पाण्डेय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सलैया सहायक उप निरीक्षक विनोद पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रत्नेश तिवारी, महिला सैनिक समीना कुरैशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।