8 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को सलैया चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

8 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को सलैया चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Oplus_131072

कटनी। बीते 8 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को सलैया चौकी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए सलैया चौकी प्रभारी विनोद पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा क्षेत्र के फरार वारंटियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, मुख्यालय एसडीओपी उमराव सिंह, रीठी थाना प्रभारी राखी पांडे के मार्गदर्शन में सलैया चौकी पुलिस लगातार वारंटियों की धरपकड़ के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में चौकी क्षेत्र के स्थाई वारंटी राजेश कोल निवासी पाली चौकी सलैया को आज गिरफ्तार किया गया। उक्त स्थाई वारंटी की तलाश पिछले 8 वर्षों से पुलिस को थी, लेकिन यह लगातार पुलिस को चकमा देखकर फरार था। आरोपी को पकड़ने में चौकी प्रभारी एएसआई विनोद पांडे, प्रधान आरक्षक रत्नेश तिवारी, आरक्षक अनिल यादव, सैनिक रमेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post