2019 से फरार स्थाई वारंटी को सलैया चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
रीठी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सलैया चौकी पुलिस ने आज महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए वर्ष 2019 से फरार स्थाई वारंटी दीपक सिंह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक सिंह के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।।चौकी प्रभारी एवं पुलिस टीम ने सतर्कता और सूझबूझ से आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।
