भव्य कलश यात्रा के साथ दुर्लभ सत्संग महोत्सव प्रारंभ

Oplus_16908288

भव्य कलश यात्रा के साथ दुर्लभ सत्संग महोत्सव प्रारंभ

कटनी। स्लीमानाबाद तहसील के ग्राम धरवारा में गत दिवस भगवद् सत्संग समिति धरवारा के तत्वावधान में दुर्लभ सत्संग कार्यक्रम के प्रारंभ में 51 सुसज्जित कलशों को धारण किए कन्यायें, सैकड़ों महिलाएं एवं विशाल जन समूह के साथ ग्राम के प्रमुख देवालयों एवं प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा स्थल तक भव्यशोभायात्रा निकाली गई।
तत्पश्चात श्री विजयानन्द गिरि महाराज कैलाश आश्रम ऋषिकेश व्यास पीठ पर आसीन होते हुए उपस्थित श्रोताओं को बताया मनुष्य का जीवन अत्यंत दुर्लभ है। वह भगवान की अहेतुकी कृपा से प्राप्त होता है। मानव जीवन का मुख्य उद्देश्य है कि वह भगवत प्राप्ति करे। मनुष्य को सांसारिक भोगों की प्राप्ति प्रारब्ध से ही होती है। मनुष्य निरंतर भगवन्नाम नाम जप करें और सत्संग करता रहे संसार में सभी वस्तुएं प्रारब्ध से प्राप्त होती हैं किंतु सत्संग भगवान की विशेष कृपा से ही प्राप्त होता है। पूज्य श्री के प्रवचनों के बाद भगवान की भव्य आरती की गई। उल्लेखनीय है कि अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक रामाधार गौतम, शहडोल सांसद शप्रतिनिधि पद्मेश गौतम सीताराम दुबे, शिव शंकर दुबे, अशोक दुबे, हरिदुबे, सुशील पाठक, विजय दुबे, उमाशंकर पांडे, राजू दुबे सहित सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी। प्रसाद वितरण पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ईडी, आईटी की एंट्री🌟 सहारा जमीन खरीदी मामले का जिन्न फिर आया बाहर, कटनी के चार जबलपुर और भोपाल के एक एक व्यक्ति को किया तलब, विधायक संजय पाठक की कंपनियों ने खरीदी है औने पौने दाम पर सहारा की जमीन