रंगनाथ नगर पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिक बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर पहुंचाया घर, बेटी को सुरक्षित पाकर खुशी से खिले परिजनों के चेहरे

रंगनाथ नगर पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिक बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर पहुंचाया घर, बेटी को सुरक्षित पाकर खुशी से खिले परिजनों के चेहरे

Oplus_131072

कटनी। आपरेशन मुस्कान के तहत एक 16 वर्षीय नाबालिक अपर्हत बालिका को थाना रंगनाथ नगर पुलिस ने सक्रियता पूर्वक कार्रवाई करते हुए उसे सुरक्षित दस्तयाब किया, एवं उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी देते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया की पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा अपहृत बालक, बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत विगत 16 मई 2025 को थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई की उसकी 16 वर्षीय बालिका 15 मई 25 की सुबह 8 बजे से लापता है। जिसका कोई पता नही चल रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव ने पुलिस अधीक्षक कटनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के संज्ञान में मामले को लाया। “आपरेशन मुस्कान” के तहत पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर के द्वारा तुरंत टीम को शहर के विभिन्न स्थानो, एंव थाना क्षेत्र के मंदिरो में बालिका को तलाश किया गया। सभी जगह अपह्रत बालिका के संबध में पूछताछ की गई। कड़ी मशक्कत के बाद अपह्रत बालिका को दस्तयाब किया गया एवं सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया। परिजन तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की तत्परता की सराहना की गई।

कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव, सउनि बहादुर सिंह, आरक्षक अनोज कोल, महिला आरक्षक रुचिका अग्रहरि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला