?उलट पलट?
रीठी थाने की नई थाना प्रभारी बनीं राखी पांडे, मंजू शर्मा बनीं महिला थाना प्रभारी, नवीन थाना प्रभारियों ने संभाली कमान

कटनी। जिले के दो निरीक्षक स्तर के थाने की कमान अंततः पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने निरीक्षकों के सुपुर्द कर दी है। आपको बता दें कि बीते दिनों हुए बदलाव के दौरान रीठी थाने का प्रभार उप निरीक्षक सिद्धार्थ राय को सौंपा गया था, जबकि महिला थाना प्रभारी के तौर पर अब तक उप निरीक्षक रश्मि सोनकर कार्य कर रही थी। मंगलवार देर रात पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने महिला थाने के प्रभारी पद से उप निरीक्षक रश्मि सोनकर को हटाकर वहां पर नया प्रभारी निरीक्षक मंजू शर्मा को बना दिया है। इसी तरह रीठी थाने की कमान छिंदवाड़ा से स्थानांतरित होकर कुछ दिन पहले ही कटनी पहुंची निरीक्षक मंजू शर्मा के हाथों सौंपी गई है। जिस तरीके से निरीक्षक स्तर के थानों को वापस निरीक्षकों के सुपुर्द किया गया है, उससे आगामी दिनों में माधव नगर थाने में भी बदलाव होने के आसार नजर आने लगे हैं।