अमाड़ी में प्रशानिक अधिकारियों की रेड, किसान भारती बीज उत्पादक सहकारी सोसाइटी समिति मर्यादित अमाड़ी और गुप्‍ता ट्रेडर्स के गोदाम पकड़ा गया अवैध भंडार, धान एवं गेहूँ जब्‍त

अमाड़ी में प्रशानिक अधिकारियों की रेड, किसान भारती बीज उत्पादक सहकारी सोसाइटी समिति मर्यादित अमाड़ी और गुप्‍ता ट्रेडर्स के गोदाम पकड़ा गया अवैध भंडार, धान एवं गेहूँ जब्‍त

कटनी। गोदामों में अवैध रूप से भंडारित धान के भौतिक सत्‍यापन करने के संबंध में कलेक्‍टर आशीष तिवारी द्वारा दिये गये निर्देश का पालन कराने के उद्देश्य से बुधवार को संयुक्त जांच दल द्वारा बड़वारा तहसील में औचक निरीक्षण कर अवैध रूप से भंडारित धान एवं गेहूँ जब्‍त किया गया। कलेक्‍टर के निर्देश पर गठित खाद्य, राजस्‍व एवं कृषि उपज मंडी के संयुक्त जांच दल द्वारा ग्राम अमाड़ी में किसान भारती बीज उत्पादक सहकारी सोसाइटी समिति मर्यादित अमाड़ी में 1466 बोरी में भंडारित 586.40 क्विंटल धान जब्त किया। वहीं गुप्‍ता ट्रेडर्स के गोदाम में 1256 बोरियों में अवैध रूप से भंडारित 502.40 क्विंटल धान एवं 78 बोरियों में रखा 31.20 क्विंटल गेहूँ जब्‍त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये संबंधित की सुपुर्दगी में सौंपीं गई। संबंधितों से धान उपज के संबंध में अभिलेख भी मांगें गये है।
समर्थन मूल्य पर धान बिक्री का अनुचित लाभ लेने वाले व्यापारियों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है। प्रायः हर दिन संयुक्त जांच दल द्वारा कार्यवाहियों का सतत् सिलसिला जारी है। आगे और भी बड़ी कार्रवाइयां प्रस्तावित हैं। इस कार्यवाही में तहसीलदार ऋषि गौतम, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी यज्ञदत्त त्रिपाठी व मंडी सहायक उपनिरीक्षक विकास मिश्रा उपस्थित रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post