यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ सुभाष चौक पर प्रदर्शन, युवाओं ने केंद्र सरकार को घेरा

यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ सुभाष चौक पर प्रदर्शन, युवाओं ने केंद्र सरकार को घेरा

कटनी। केंद्र सरकार द्वारा यूजीसी (UGC) के नए नियमों के विरोध में आज कटनी जिले में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। गुरुवार को इन नियमों से नाराज सैकड़ों नागरिकों ने सवर्ण समाज के बैनर तले शहर के प्रमुख सुभाष चौक पर एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सुभाष चौक पर हुआ शक्ति प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी सुबह से ही एकजुट होने लगे थे। सुभाष चौक पर जुटे युवाओं ने ‘यूजीसी रोल बैक’ के नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। युवाओं का कहना है कि सरकार के ये नए नियम शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित करेंगे। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से निम्नलिखित बातें उठाई गईं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी जातिवादी राजनीति को बढ़ावा दे रही है, जो भविष्य के लिए घातक है। युवाओं का तर्क है कि यह कानून सवर्ण छात्र-छात्राओं के हितों के विपरीत है और उन्हें डर के साए में रहने पर मजबूर करेगा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने अब तक केवल समर्थन देखा है, लेकिन यदि जनविरोधी फैसले लिए गए तो उसे उग्र विरोध का भी सामना करना पड़ेगा।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟कानाफूसी🌟 धर्म का मार्ग बताने वाले पूज्य गुरुदेव रुकेंगे क्रिकेट सटोरिए के घर?, 31 जनवरी से शुरू हो रही पूज्य गुरुदेव की सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा, गुरुदेव के रुकने के लिए की गई व्यवस्था को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म…