निषाद स्कूल खिरहनी फाटक में पुलिस ने छात्रों को पढ़ाया सुरक्षा का पाठ, कोतवाली पुलिस की जन-जागरूकता पहल
कटनी। मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशानुसार प्रदेश में चलाई जा रहे मुस्कान विशेष अभियान के तहत कटनी पुलिस के प्रत्येक थाना क्षेत्रों में जन जागरूकता के विविध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. सन्तोष डेहरिया, तथा नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पचीसिया के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राखी पांडेय के निर्देशन में चौकी खिरहनी फाटक प्रभारी उपनिरीक्षक महेन्द्र जायसवाल द्वारा निषाद स्कूल, खिरहनी फाटक में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र-छात्राओं को गुड टच – बैड टच, बाल विवाह एवं संबंधित कानूनी प्रावधान, पॉक्सो अधिनियम, सायबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी एवं सोशल मीडिया पर अनुचित सामग्री साझा करने के दुष्परिणाम, अजनबियों द्वारा प्रलोभन (चॉकलेट/गिफ्ट आदि) से बचाव, किसी भी प्रकार की परेशानी या शोषण की स्थिति में डायल–112, महिला हेल्पलाइन 1090, एवं बाल सहायता हेल्पलाइन 1098 पर तत्काल संपर्क करने की प्रक्रिया के विषय में विस्तार से बताया गया।
विशेष अभियान का मुख्य उद्वेश्य गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी सुनिश्चित करना, बच्चों में आत्म-सुरक्षा की भावना विकसित करना तथा लैंगिक एवं सायबर अपराधों की रोकथाम को प्रभावी बनाना है। कार्यक्रम के सफल संचालन मे प्रधान आरक्षक सुनील, आरक्षक प्रवीण, राजेन्द्र (NRS) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








