जिले भर में एक साथ पुलिस ने की कांबिंग गस्त, 145 वारंटियों को किया गिरफ्तार, सड़क से लेकर गली मोहल्लों तक दौड़ती रही पुलिस
कटनी। अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, वारंटियों की गिरफ्तारी तथा कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में विगत रात्री जिलेभर में विशेष कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया।
जिले भर की पुलिस टीमों ने गश्त के दौरान विभिन्न न्यायालयों द्वारा जारी कुल 23 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया। विभिन्न प्रकरणों में जारी 82 गिरफ्तारी वारंटियों की तामील कर गिरफ्तारी की गई। अपराधियों के घर जाकर कुल 36 गुंडा चेक किए गए। साथ ही अचानक दबिश देकर 36 निगरानी बदमाशों के घर जाकर चेकिंग की गई।
शराब के अवैध ठिकानों पर रेड
अवैध शराब परिवहन, विक्रय एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब के सेवन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 30 आबकारी प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। गश्त के दौरान 59 जमानती वारंट तामील किए गए एवं 61 समंस की तामील की गई। रात्रिकालीन वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 14 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 185 एम.वी. एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की गई। जुआ खेलते पाए जाने पर 6 प्रकरण दर्ज किए गए।
उत्पातियों पर लगाम
धारा 170 बीएनएसएस परिशांति भंग करने पर 15 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। परिशांति बनाए रखने हेतु 176 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। साथ ही परिशांति कायम रखने हेतु 26 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
कटनी एसपी श्री विश्वकर्मा ने स्पष्ट किया कि कटनी पुलिस के द्वारा इस प्रकार के सघन अभियान निरंतर जारी रहेंगे, जिससे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ीकरण तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।








