जिले के विभिन्न विद्यालयों में पुलिस ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम, मुस्कान विशेष अभियान के तहत हो आयोजन
कटनी। म.प्र. शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार “मुस्कान विशेष अभियान” के तहत कटनी जिले में बच्चों की सुरक्षा, सतर्कता एवं जागरूकता के उद्देश्य से पुलिस द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज थाना कुठला अंतर्गत शासकीय स्कूल पटवारा, थाना रीड़ी अंतर्गत मिडिल स्कूल रेती, थाना उमरिया पान अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला खाम्हा एवं शासकीय कन्या माध्यमिक शाला विजयराघवगढ़ में पुलिस टीम द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में बच्चों को अनजान व्यक्तियों से दूरी बनाए रखने के उपाय। साइबर अपराधों से बचाव एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीके। बाल विवाह निषेध, पोक्सो अधिनियम की जानकारी। सोशल मीडिया पर अनुचित सामग्री साझा न करने की सलाह। किसी भी प्रकार की परेशानी या आपात स्थिति में डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090 एवं बाल सहायता हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क करने की जानकारी दी गई। कार्यक्रमों में 500 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे जिन्होंने पुलिस अधिकारियों से संवाद स्थापित किया तथा जागरूक नागरिक बनने का संकल्प लिया। मुस्कान विशेष अभियान के अंतर्गत ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों को आत्मविश्वासी, सतर्क एवं सुरक्षित नागरिक बनाना है।








