एनकेजे क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद, 24 घंटे के अंदर मिली सफलता
कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर एवं निगरानी बदमाश को एनकेजे पुलिस ने एक चोरी का मामला प्रकाश में आने के बाद घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश ने बाइक चुराने के बाद उसे छिपा दिया था। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. उषा राय के कुशल मार्ग दर्शन में एनकेजे थाना प्रभारी ने टीम गठित कर क्षेत्र के सक्रिय निगरानी बदमाश एवं मोटरसाइकिल चोर को 24 घंटे मे गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बताया की 23 नवंबर 25 को रोशन नगर क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय महावीर शरण नायक पिता स्व. राजनारायण नायक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की उनके घर बाहर से हीरो कम्पनी की मोटर सायकल कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। आस पास तलाश करने पर कोई पता नही चल सका। शिकायत के आधार पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। मोटर सायकल के सम्बन्ध में सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर मोटर सायकल तलाश करने के लिए टीम एवं मुखबिर को सक्रिय किया गया। इसी बीच आज 23 नवंबर 25 को मुखबिर से सूचना मिली की सीसीटीव्ही से प्राप्त फोटो के हुलिये जैसा व्यक्ति राजकुमार स्कूल बजरिया के पास बैठा है। सूचना पर तत्काल टीम ने घेराबन्द कर बदमाश को पकङ लिया। पकड़े गए नितेश व्दिवेदी पिता प्रमोद व्दिवेदी उम्र 20 साल निवासी हनुमान मन्दिर के पास रोशन नगर थाना एन.के.जे. से पूछताछ करने पर उसने बताया की उसका नाम थाना हाजा मे निगरानी बदमाश की सूची मे दर्ज है। जिसे थाना लाकर कङाई से पूछताछ करने पर उसने जुर्म करना स्वीकार करते हुये बताया कि रोशन नगर से एक घर के बाहर से चोरी की गई बाइक को उसने बजरंग कालोनी बच्चू यादव के घर के सामने रोङ किनारे खङी कर छिपा दिया है। आरोपी के बयान के आधार पर बाइक को जप्त किया गया एवं उसे गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे बाद में जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक रुपेन्द्र राजपूत, सहायक उप निरी सहपाल परतेती, प्रआर प्रहलाद सिंह सैयाम, प्रआर आरिफ हुसैन, आर विनोद मार्को, एनआरएस सोनू कहार, हर्ष दशरे, धुरेन्द्र यादव की अहम भूमिका रही।







