ब्लैक स्पॉट द्वारा गांव का एसपी, अपर कलेक्टर सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण, हादसों पर अंकुश लगाने हुई कवायत

ब्लैक स्पॉट द्वारा गांव का एसपी, अपर कलेक्टर सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण, हादसों पर अंकुश लगाने हुई कवायत

Oplus_131072

कटनी। कटनी जबलपुर बायपास में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम द्वारा के समीप एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए आज पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते सहित शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी ब्लैक स्पॉट पर पहुंचे। अधिकारियों ने ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करते हुए हादसों के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एवं अपर कलेक्टर ने एनएचआई के अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि महज 24 घंटे के अंदर ही ग्राम द्वारा के समीप दो बसें अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल हुए। इसके पूर्व भी द्वारा ग्राम के समीप मौजूद ब्लैक स्पॉट के आसपास कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रंजन अपर कलेक्टर श्रीमती परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, एसडीएम प्रदीप मिश्रा, सीएसपी ख्याति मिश्रा, यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे, कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा, माधव नगर थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत सहित अन्य पुलिस और प्रशाशन के अधिकारी कर्मचारी चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर पहुंचे। अधिकारियों ने इस दौरान मौजूद एनएचआई के अधिकारियों को सड़क पर लगे स्पीड ब्रेकर (रंबल) को हटाने और संकेतक लगाने सहित अन्य आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित