पीएनबी का MSME आउटरीच कार्यक्रम उर्वशी होटल, कटनी में सम्पन्न
कटनी। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा MSME क्षेत्र के विकास एवं प्रोत्साहन हेतु एक विशेष MSME आउटरीच कार्यक्रम आज उर्वशी होटल, कटनी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बैंक की जबलपुर मंडल की टीम ने किया।
कार्यक्रम के दौरान मंडल प्रमुख अश्विनी कुमार तथा हेड ऑफिस के MSME डिवीजन से AGM संजय कुमार जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के महामंत्री अरुण कुमार सोनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर जबलपुर मिड कॉरपोरेट सेंटर के चीफ मैनेजर स्नेहिल ओमप्रकाश गुप्ता ने प्रतिभागियों को MSME योजनाओं, ऋण सुविधाओं एवं सरकारी प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने उद्यमियों को बैंकिंग प्रक्रियाओं तथा उपलब्ध वित्तीय विकल्पों के बारे में मार्गदर्शन भी दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक कुंदन प्रसाद, शाखा प्रबंधक मोहन लाल केवट, शाखा प्रबंधक राहुल राज एवं शाखा प्रबंधक आरिफ़ खान सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पीएनबी द्वारा आयोजित यह पहल MSME उद्यमियों को जागरूक करने, बैंक–उद्यमी संबंध मजबूत करने और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।








