नव वर्ष से पुलिस को चकमा दे रहे स्थाई वारंटी को निवार पुलिस में दबोचा, भेजा गया जेल

कटनी। न्यायालय द्वारा फरार घोषित किए गए वारंटियों की धरपकड़ के लिए कटनी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत निवार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले 9 साल से चकमा देकर फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में निवार पुलिस के हाथ सफलता लगी है।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए निवार चौकी प्रभारी नेहा मौर्य ने बताया कि फरार वारंटियों की घरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया एवं माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के मार्गदर्शन में निवार पुलिस लगातार वारंटियों की धर पकड़ करने के प्रयास में जुटी हुई है। इसी क्रम में नव वर्ष से फरार स्थाई वारंटी किशन गोटिया पिता राम सूजन गोटिया उम्र 38 वर्ष निवासी बडखेड़ा चौकी निवार को गत दिवस गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।