पटवारियों की समस्याओं को लेकर पटवारी संघ ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

कटनी। कटनी जिले के अंतर्गत पदस्थ समस्त पटवारियों की सामान्य समस्याओं जिसमें वेतन लंबित, एरियाज बच्चों का भुगतान, सर्विस बुक सत्यापन, गोपनीय प्रतिवेदन का संधारण एवं रीठी में हुई वेतनिक कार्यवाहियों की वापसी तथा बहोरीबंद की उल्लेखित समस्याओं के संबंध में कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी को सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की है। इस दौरान सारी समस्याओं को पढ़कर एडीएम के समक्ष दादू राम पटेल उपरांत अध्यक्ष मध्य प्रदेश पटवारी संघ द्वारा बताया गया। उक्त ज्ञापन के समय तुलाराम वर्मा, गजेंद्र राय, प्रकाश चंद्र गुप्ता, आशीष शर्मा, राहुल गौतम, सत्यनारायण सोनी, रविंद्र तिवारी, प्रमोद दीक्षित, श्रीमती अनुराधा पटेल, अभिषेक तिवारी एवं अन्य उपस्थित रहे।