राधे राधे पान पैलेस के संचालक कल से लापता, परिजनों ने पुलिस को दी सूचना, सुबह निकले टहलने
कटनी। कटनी मुख्य बाजार में मौजूद राधे-राधे पान स्टोर्स के संचालक रविशंकर चौरसिया कल 7 अक्टूबर की सुबह से लापता है। अचानक रविशंकर चौरसिया के लापता हो जाने के कारण परिवार वाले खासे चिंतित हैं। उन्होंने रवि शंकर उर्फ राधे-राधे के अचानक लापता हो जाने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। राधे राधे उर्फ रविशंकर के पुत्र नमन चौरसिया ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि साथ नवंबर की सुबह लगभग 6 बजे वे घर से घूमने के लिए निकले थे। इसके बाद से उनका कहीं पता नहीं चल रहा।








