समग्र आईडी का आधार से ई-केवाईसी कराने वाले नागरिकों को ही मिलेगा शासकीय योजना व सुविधाओं का लाभ
कटनी। शासन निर्देशानुसार अब समग्र आईडी का आधार से ई-केवाईसी कराने वाले नागरिकों को ही शासकीय योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। समग्र आईडी की ई-केवाईसी नहीं कराने वाले नागरिकों को किसी भी शासकीय योजनाओं और सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा।
उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी समग्र शैलेश गुप्ता ने बताया कि नगर निगम द्वारा समग्र से आधार ई-केवाईसी की कार्यवाही अभियान चलाकर की जा रही है। इसके तहत ऐसे नागरिकगण जिन्होंने अभी तक अपनी समग्र आईडी की आधार के साथ ई-केवाईसी नहीं कराई है वे नगर निगम कार्यालय अथवा जोन कार्यालयों में 30 अक्टूबर 2025 के पूर्व संपर्क कर अपनी ई-केवाईसी निःशुल्क करा सकते है। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) केंद्र अथवा समग्र पोर्टल पर लिंक
https://samagra.gov.in/Citizen/RFC/AdhaarRequest.aspx open कर भी ई-केवाईसी का अनुरोध दर्ज कर सकते है। आपने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार आई डी में समग्र से आधार ई केवाईसी नहीं होने की दिशा में शासन द्वारा संचालित समस्त विभागीय योजनाओं, सेवाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा एवं समग्र आई डी विलोपित हो जाएगी। अतः असुविधा से बचने हेतु 30 अक्टूबर 2025 के पूर्व निगम कार्यालय, जोन कार्यालय अथवा सीएससी केंद्र में पहुंचकर समग्र ई केवाईसी करना सुनिश्चित करें।
निगमायुक्त तपस्या परिहार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समग्र आईडी की ई केवाईसी के लिए चलाए जा रहे अभियान को और अधिक गति प्रदान कर अधिक से अधिक नागरिकों की ई-केवाईसी करवाये। नागरिकों को प्रेरित करें कि वे ई-केवाईसी अवश्य कराएं। इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरते।







