अमृत हरित अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला 13 जून को, निकाय स्तरीय सीधा प्रसारण कार्यक्रम मेयर-इन-काउंसिल सभागार में होगा आयोजित

अमृत हरित अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला 13 जून को, निकाय स्तरीय सीधा प्रसारण कार्यक्रम मेयर-इन-काउंसिल सभागार में होगा आयोजित

Oplus_131072

कटनी। शासन के निर्देशानुसार “अमृत हरित महाअभियान” के तहत दिनांक 13 जून को प्रातः 08.30 बजे से सायं 05 बजे तक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रविन्द्र भवन, भोपाल में किया गया है। कार्यशाला का उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।

राज्य स्तरीय कार्यशाला का सीधा प्रसारण निकाय स्तर में नगर पालिक निगम कटनी के  मेयर-इन-काउंसिल सभागार में आयोजित किया जाएगा। निगमायुक्त नीलेश दुबे ने आदेश जारी करते हुए निकाय स्तर में सीधा प्रसारण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे हैं।

जारी आदेशानुसार कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाओं हेतु उपायुक्त श्री शैलेश गुप्ता को प्रभारी बनाते हुए अन्य अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए है।

Recent Post

मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 अंतर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश व 2.0 अन्तर्गत नवीन आवासों के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को, स्थानीय कार्यक्रम मेयर इन काउंसिल सभागार में होगा आयोजित