निगमायुक्त के निर्देश पर निगम का अतिक्रमण अमला हुआ सक्रिय, तीन स्थलों पर की गई कार्यवाही, अल्फर्टगंज के सार्वजनिक मार्ग में अतिक्रमण कर संचालित हो रहे कबाड़ व्यवसाय को कराया गया खाली
कटनी। नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा मार्गों पर अवैध अतिक्रमण रोकने के उद्देश्य से निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन द्वारा बुधवार को सुभाष चैक स्थित अल्फर्टगंज में जहां लंबे समय से सार्वजनिक मार्ग पर अवैध रूप से कबाड़ सामग्री फैलाकर आवागमन में व्यवधान उत्पन्न कर रहे कबाड़ व्यवसायी के विरुद्ध कार्रवाई कर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वहीं नगर के दो अलग अलग स्थलों पर सार्वजनिक मार्गो में कबाड़ सामग्री रखकर आवागमन बाधित करते हुए व्यवसाय करते पाए जानें पर जुर्माने की कार्यवाही भी की गई।
निगमायुक्त ने लिया त्वरित संज्ञान
नगर निगम सीमांतर्गत मुख्य बाजार क्षेत्र सुभाष चौक स्थित अल्फर्टगंज बस्ती के मार्ग में अवैध रूप से अतिक्रमण कर आवागमन एवं सफाई व्यवस्था को प्रभावित कर कबाड़ का व्यवसाय करनें की शिकायत पर निगमायुक्त तपस्या परिहार द्वारा त्वरित संज्ञान में लिया गया। तथा नागरिकों की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से गंभीरता से लेते हुए निगम के कार्यपालन यंत्री अंशुमान सिंह एवं अतिक्रमण शाखा को ऐसी शिकायतों के संबंध आवश्यक कार्यवाही करते हुए, कृत कार्यवाही से अवगत करानें निर्देश दिए गए।
नोटिस जारी कर की गई कार्यवाही
निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देश के अनुपालन में निगम के कार्यपालन यंत्री द्वारा स्थल निरीक्षण के दौरान नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 322 का स्पष्ट रूप से उल्लंघन पाए जानें पर अनाधिकृत रूप से कबाड़ का व्यवसाय करनें वाले अब्दुल सत्तार मौहम्मद हुसैन को नोटिस जारी कर तीन दिवस में अनाधिकृत अतिक्रमण हटाने हेतु सूचित किया गया था। निर्धारित समयावधि बीतने पर बुधवार को निगम के अधिकारियों एवं अतिक्रमण दल द्वारा अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही संपादित करने हेतु अल्फर्टगंज पहुंचने पर संबंधित कबाड़ व्यवसाई द्वारा समय की मांग की जाकर स्वयं से ही कबाड़़ सामग्री हटाकर मार्ग को खाली करनें की कार्यवाही की गई। इस दौरान निगम अधिकारियों की भी मौके पर मौजूदगी रही।
बरगवा एवं बस स्टेंड में हुई चालानी कार्यवाही
निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देश पर अतिक्रमण टीम द्वारा नागरिकों की सुगम आवागमन व्यवस्था के मद्देनजर बरगवा में भी कार्यवाही की गई। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान बरगवां मुख्य मार्ग में कबाड़ व्यवसायी सादिक खान द्वारा सार्वजनिक मार्ग में कबाड़ सामग्री रखकर आवागमन बाधित करते पाए जानें पर उनके ऊपर एक हजार रूपये का जुर्माना किया गया। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में बस स्टेंड में निरीक्षण के दौरान कबाड़ व्यवसायी संतोष सोनी द्वारा भी कबाड़ सामग्री दुकान की निर्धारित सीमा के बाहर रखकर सार्वजनिक मार्ग बाघित करनें पर एक हजार रूपये का जुर्माना किया गया। इस दौरान कबाड व्यवसायियों को दुकान की निर्धारित सीमा के अंदर सामग्री रखकर व्यवसाय करनें की सख्त हिदायत दी गई।
आवागमन हुआ सुचारू
निगम प्रशासन की इस कार्रवाई से संबंधित क्षेत्रों में आवागमन व्यवस्था सुचारू हुई है, तथा नागरिकों को काफी राहत मिली है। कार्यपालन यंत्री अंशुमान सिंह ने बताया कि निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर अतिक्रमण विभाग द्वारा रोजाना नगर भ्रमण कर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा सार्वजनिक मार्ग की आवागमन व्यवस्था बाधित करनें वाले कबाड़ व्यवसाईयों को भी चिन्हित किया जाकर नोटिस भेजे भेजे जा चुके है जिनपर भी शीघ्रता से कार्यवाही की जाएगी। इस संपूर्ण कार्यवाही के दौरान कार्यपालन यंत्री अंशुमान सिंह, अतिक्रमण प्रभारी मानेंद्र सिंह सहित अतिक्रमण दल के अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी रही।








