एक तरफ बैठक कर शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील, दूसरी तरफ गुंडे बदमाशों की थाने में कराई परेड, स्लिमनाबाद पुलिस का एक्शन

एक तरफ बैठक कर शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील, दूसरी तरफ गुंडे बदमाशों की थाने में कराई परेड, स्लिमनाबाद पुलिस का एक्शन

Oplus_131072

कटनी। होली एवं रमजान पर्व के दौरान किसी भी तरह की अपराधिक घटना घटित न हो और लोग शांतिपूर्ण माहौल में पर्व का आनंद उठा सके, इस बात को ध्यान में रखते हुए स्लीमनाबाद पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए हैं। स्लिमनाबाद पुलिस के द्वारा जहां एक तरफ आज थाना परिसर में स्थानीय गणमान्य जनों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के गुंडे बदमाशों को थाने में तलब कर उनकी जीवन शैली के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी परेड कराई गई।

जानकारी देते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एसडीओपी प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में स्लिमनाबाद पुलिस लगातार थाना क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें हिंदू एवं मुस्लिम दोनों ही धर्म के गणमान्य जनों को आमंत्रित कर उनसे पर्व में सौहार्द पूर्ण वातावरण निर्मित रखते हुए उल्लास पूर्वक पर्व मनाने की अपील की गई। बैठक के उपरांत क्षेत्र के आदतन अपराधियों, गुंडे बदमाशों को थाने में तलब किया गया। जहां पर उनसे उनकी जीवन शैली की जानकारी लेते हुए वर्तमान गतिविधियों के संबंध में पूछताछ की गई। साथ ही उन्हें यह भी हिदायत दी गई कि यदि पर्व के दौरान किसी भी आपराधिक गतिविधि में उनकी संलिप्तता पाई गई या फिर उन्होंने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का कोई कार्य किया तो उन्हें कठोर से कठोर कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित