सुदामा चरित्र की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु, जिला मुख्यालय से लगे ग्राम भिटौनी के चौहान परिवार में माँ काली की प्राण प्रतिष्ठा के साथ चल रहे श्रीमद भागवत साप्ताहिक ज्ञान का समापन कल

सुदामा चरित्र की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु, जिला मुख्यालय से लगे ग्राम भिटौनी के चौहान परिवार में माँ काली की प्राण प्रतिष्ठा के साथ चल रहे श्रीमद भागवत साप्ताहिक ज्ञान का समापन कल

Oplus_131072

 

कटनी। जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत पड़उआ के भिटौनी मोहल्ला के चौहान परिवार के यहां बीती 19 फरवरी से चल रही श्रीमद भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ एवं माँ  काली की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन आज 25 फरवरी मंगलवार को सुदामा चरित्र का प्रसंग  हुआ। कथा में कृष्ण-सुदामा चरित्र का वर्णन सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा वाचक वृंदावन धाम से पधारे आचार्य आकाश कृष्ण  महराज ने सुदामा चरित्र व सुखदेव विदाई का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि मित्रता में गरीबी और अमीरी नहीं देखनी चाहिए। मित्र एक दूसरे का पूरक होता है। भगवान कृष्ण ने अपने बचपन के मित्र सुदामा की गरीबी को देखकर रोते हुए अपने राज सिंहासन पर बैठाया और उन्हें उलाहना दिया कि जब गरीबी में रह रहे थे तो अपने मित्र के पास तो आ सकते थे लेकिन सुदामा ने मित्रता को सर्वोपरि मानते हुए श्रीकृष्ण से कुछ नहीं मांगा। उन्होंने बताया कि सुदामा चरित्र हमें जीवन में आई कठिनाइयों का सामना करने की सीख देता है। सुदामा ने भगवान के पास होते हुए अपने लिए कुछ नहीं मांगा। अर्थात निस्वार्थ समर्पण ही असली मित्रता है। कथा के दौरान परीक्षित मोक्ष व भगवान सुखदेव की विदाई का वर्णन किया गया। कथा के बीच-बीच में भजनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रोता मौजूद थे। कथा वाचक आचार्य आकाश कृष्ण  महराज ने बताया कि भागवत कथा का श्रवण से मन आत्मा को परम सुख की प्राप्ति होती है। भागवत में बताए उपदेशों उच्च आदर्शों को जीवन में ढालने से मानव जीवन जीने का उद्देश्य सफल हो जाता है। सुदामा चरित्र के प्रसंग में कहा कि अपने मित्र का विपरीत परिस्थितियों में साथ निभाना ही मित्रता का सच्चा धर्म है! मित्र वह है जो अपने मित्र को सही दिशा प्रदान करे जो कि मित्र की गलती पर उसे रोके और सही राह पर उसका सहयोग दे। आपको बता दे कि भिटौनी के महेश प्रसाद चौहान व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नरबदिया बाई चौहान के माँ काली के भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है। मंदिर में माँ काली की भव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही 19 फरवरी से 25 फरवरी तक श्रीमद भागवत साप्ताहिक ज्ञान का आयोजन भी किया गया है। इस धार्मिक आयोजन का समापन कल 26 फरवरी, बुधवार को महाशिवरात्रि के दिन हवन, पूजन व भंडारे के साथ होगा

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post