शहर के व्यस्ततम मार्ग में हाइड्रा ने बुजुर्ग को कुचला, हुआ हंगामा, अस्पताल में बुजुर्ग की मौत

शहर के व्यस्ततम मार्ग में हाइड्रा ने बुजुर्ग को कुचला, हुआ हंगामा, अस्पताल में बुजुर्ग की मौत

कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत मस्तराम अखाड़ा में आज शुक्रवार सुबह अपने घर से मस्तराम अखाड़ा स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने जा रहे 75 वर्षीय वृद्ध गुलवीर सिंह पिता निहाल सिंह को यहां से गुजर रही हाइड्रा क्रेन ने टक्कर मार दी इस घटना में वृद्ध की मौत हो गई। मौके पर मृतक वृद्ध के परिजनो और स्थानीय लोगो ने हंगामा किया और पुलिस समझाइश के बाद वे माने, जिसके बाद वृद्ध के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है क्रैन ड्राइवर वृद्ध को टक्कर मार कर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे यहां मौजूद स्थानीय लोगो ने पकड़ा। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।
बताया जाता है की रोड किनारे जा रहे बुजुर्ग को तेज़ रफ्तार क्रेन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम, जिसमें आरक्षक व पायलट शामिल थे, मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। क्रेन को तुरंत ज़ब्त कर कोतवाली थाना भेज दिया गया, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, क्रेन नंबर: UP ET 9080 का चालक सुशील कुमार है, जबकि क्रेन का मालिक पूरन सिंह बताया गया है। घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी मौत हो जाने की खबर सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली