प्राथमिकता से करें ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्टिंग एवं जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग के चौड़ीकरण की कार्यवाही, समीक्षा बैठक में अधिकारियों को महापौर की दो टूक
कटनी। महापौर प्रीति संजीव सूरी ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में शहर विकास से जुड़े विभिन्न प्रमुख कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। शहर की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने और विकास कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में महापौर ने चल रहे विकास कार्यों का बिंदुवार समीक्षा कर शासन मंशानुरूप कार्यो को गति प्रदान करनें के निर्देश दिए।
ट्रांसपोर्ट नगर योजना को दें गति
बैठक के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगर की सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु शहरी टांसपोटर्स को ट्रांसपोर्ट नगर में स्थापित करने हेतु की गई अद्यतन कार्यवाही की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर में चिन्हित भूखंडों पर अलग-अलग बोर्ड लगाने, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के साथ ही नगर के शेष ट्रांसपोर्टर्स को ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट करने की कार्यवाही में गति लाने के निर्देश दिए।
प्राथमिकता से करें सड़क चौड़ीकरण का कार्य
बैठक में महापौर श्रीमती सूरी द्वारा जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के तहत आने वाले अतिक्रमणों की जानकारी ली जिसपर सहायक यंत्री सुनील सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस पूर्व में बाटें जा चके है। आगामी दिनों में पुलिस, राजस्व एवं निगम प्रशासन की सहायता से स्थल के अतिक्रमणों को हटाने की पुनः कार्यवाही की जायेगी। जिसपर महापौर द्वारा उक्त कार्यवाही को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निर्माणाधीन नवीन चौपाटी, अधोसंरचना विकास कार्यो तथा शहर के महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। महापौर ने अधिकारियों से प्रत्येक कार्य की वर्तमान स्थिति, प्रगति, बाधाएँ और आगामी कार्य योजना के बारे में जानकारी ली जाकर उनके निराकरण हेतु आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए।
महापौर श्रीमती सूरी ने पूर्व में ओवर ब्रिज के नीचे किए गए निरीक्षण के दौरान रिक्त स्थल को चिन्हित कर सुरक्षित एवं सौंदर्यीकरण करने के दिए गए निर्देशों के संबंध में कृत जानकारी चाहे जाने पर बताया गया कि स्थल का मेजरमेंट कर लिया गया है। जिस पर महापौर नें सौंदर्यीकरण एवं अन्य उपयोग हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान वसूली कार्यो में तेजी लाने, प्रधानमंत्री आवास योजना प्रेम नगर में चल रहे विद्युतीकरण कार्य की भी समीक्षा कर महापौर प्रीति संजीव सूरी ने अधिकारियों को कार्यो में गति लाकर शीघ्र पूर्ण करानें के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी कार्यपालन यंत्री असित खरे, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, प्रभारी सहायक यंत्री सुनील सिंह, आदेश जैन, उपयंत्री शैलेंद्र प्यासी, लिपिक आलोक गर्ग सहित अन्य कर्मियों की उपस्थिति रही।








