आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए पोषण भी, पढ़ाई भी, अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए पोषण भी, पढ़ाई भी, अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

Oplus_131072

कटनी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज 27 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 तक परियोजना मुड़वारा में शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आज पोषण भी पढ़ाई भी का दूसरे बैच के प्रथम  दिवस की शुरुआत सीईओ श्री गेमावत के द्वारा सरस्वती पूजा करके की गई। इसके उपरांत pbpb कार्यक्रम के लिए उद्बोधन किया गया। ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ एक कार्यक्रम है जिसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पोषण और शिक्षा दी जाती है। इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बनाया गया है.।

इस कार्यक्रम के तहत किए जाने वाले काम

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है। बच्चों को पोषण और शिक्षा के साथ-साथ पूरक पोषण भी दिया जाता है। बच्चों के विकास की निगरानी की जाती है। बच्चों के लिए पोषण ट्रैकर का इस्तेमाल किया जाता है। दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष प्रयास किए जाते हैं। बच्चों के लिए खेल आधारित गतिविधियां और साप्ताहिक खेल आधारित कैलेंडर पर ज़ोर दिया जाता है। आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग सेंटर के तौर पर विकसित किया जाता है। इस कार्यक्रम के ज़रिए बच्चों को कुपोषण से बचाया जाता है और उनका समग्र  स्वास्थ्य बेहतर होता है। साथ ही, मास्टर ट्रेनर  श्रीमति सुसना टोप्पो, सोमवती पटेल, सुमन पटेल, ओमी गुप्ता, राजाबाई दिवान, अर्चना जैन निधि पटेल एवं टेक्निकल ऑपरेटर शिवानी गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Recent Post

🌟बदल रहा शहर🌟 नगर निगम के प्रयासों से बदल रही शहर की तस्वीर, सौंदर्यीकरण को लेकर मिशन चौक ओवर ब्रिज के पिलर एवं दीवारों पर की जा रही आकर्षक चित्रकारी, महापौर के नवाचार की हो रही चहुं ओर सराहना