संसार मे जन्मभूमि से बढ़कर कुछ नही :नीलम दीदी, लखापतेरी में आयोजित श्रीमद्भागवत में कल होगा श्री कृष्ण जन्म महोत्सव

संसार मे जन्मभूमि से बढ़कर कुछ नही :नीलम दीदी, लखापतेरी में आयोजित श्रीमद्भागवत में कल होगा श्री कृष्ण जन्म महोत्सव

Oplus_131072

कटनी।जननी जन्म भूमिश्चस्वर्गादपि गरीयसी  के संकल्प को सार्थक करते हुए सुप्रसिद्ध भगवत कथा वाचक सुश्री नीलम मिश्रा “दीदी जी “के सानिध्य में शहर से लगे ग्राम लखापतेरी के खेरमाता प्रांगण में विगत 20 मार्च से 26 मार्च तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन सार्वजनिक रूप से किया गया है। इस दौरान  विगत दिनों भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहर के धर्मप्रेमी जनो हिस्सा लिया।

कथा में प्रथम दिन व्यास पीठ से सुश्री नीलम दीदी ने कहा की जन्मभूमि से बढ़ कर इस नश्वर संसार मे कुछ भी नही है, ये मेरा सौभाग्य है की मुझे भी अपनी मातृभूमि में भगवान के गुणगान का अवसर मिला। भक्त मण्डली के साथ भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि बृन्दावन में आयोजित होली में शामिल होकर लौटी दीदी ने अपने ग्रामवासियों के अनुरोध पर खेर माता मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा कर रही है, इस अवसर पर नितप्रति राम नाम अखंड मानस पाठ भी चल रहा है। रविवार को 23 मार्च को कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण का भव्य जन्मउत्सव मनाया जाएगा। जिसके लिए ग्राम की आयोजन मंडली द्वारा तैयारियां की जा रही है।

अब तक कथा में भक्त प्रह्लाद प्रसंग, सहित भगवान श्री कृष्ण की पावन लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को धर्म का ज्ञान बचपन में दिया जाता है, वह जीवन भर उसका ही स्मरण करता है। ऐसे में बच्चों को धर्म व आध्यात्म का ज्ञान दिया जाना चाहिए।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post