एनकेजे पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान तीन वाहनों पर 185 मो.व्ही.एक्ट के तहत की कार्यवाई, न्यायालय ने ठोका दस-दस हजार का अर्थदण्ड
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा सडक दुर्घटना की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत ड्रिंक एण्ड ड्राईव से होने वाली सडक दुर्घटना पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्राप्त निर्देशों के तहत अति. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष कुमार डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एनकेजे द्वारा स्टाफ के साथ गत 17 जुलाई 25 को रात्रि में वाहन चैकिंग की जा रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान तीन अलग अलग वाहन कार क्रमांक MP-18-ZB-9403, मो.सा. क्रमांक MP-21-ZB-6083 एवं ट्रक क्रमांक MP-21-H-1779 के चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते समय रोककर एनालाईजर मशीन के माध्यम से चैक करने उपरांत मो. व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत तीनों वाहन जप्त कर इस्तगासा तैयार किया गया। प्रकरण माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के द्वारा प्रत्येक वाहन चालक, स्वामी के विरूध्द 10, 10 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उप.निरी. अनिल यादव, सउनि सहपाल परतेती, प्रआर. गणेश दत्त मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
