एनकेजे पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानो पर दी दबिश, 20 प्लास्टिक के जार में 250 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन जब्त

एनकेजे पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानो पर दी दबिश, 20 प्लास्टिक के जार में 250 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन जब्त

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा नशे पर अंकुश लगाने के लिए अवैध शराब विक्रय एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन मे अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) उषा राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एनकेजे रूपेन्द्र राजपूत द्दारा टीम गठित कर अवैध शराब के ठिकानों पर कार्यवाही की गई।
इसी क्रम में आज 8 नवंबर को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर सुरखी टैंक मछली पालन के पास मे बड़ी मात्रा अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए महुआ लाहन पकड़ा गया। पुलिस टीम जब सुरखी टैंक पहुंची तो झाड़ियो के नीचे 20 प्लास्टिक के डिब्बो मे लगभग 250 किलोग्राम महुआ लाहन मिला। जिसको वही पर विधिवत नष्ट किया गया। थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा की एनकेजे पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि रुपेन्द्र राजपूत, प्र.आर. प्रहलाद सैयाम, प्र.आर. आरिफ हुसैन, आर. राजेश काछी, एनआरएस सोनू कहार, एनआरएस धुरेन्द्र यादव, साइबर सेल से आर शुभम गौतम एवं आर अमित श्रीपाल की अहम भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post