अन्य जिलों से आने वाली नान स्टाप बसों का अब कटनी शहर में प्रवेश प्रतिबंधित, एस डी एम कटनी श्री मिश्रा ने कटनी शहर में यातायात के दबाव को कम करने की दृष्टि से जारी किया आदेश

अन्य जिलों से आने वाली नान स्टाप बसों का अब कटनी शहर में प्रवेश प्रतिबंधित, एस डी एम कटनी श्री मिश्रा ने कटनी शहर में यातायात के दबाव को कम करने की दृष्टि से जारी किया आदेश

Oplus_131072

कटनी। आम जनता की सुरक्षा एवं शहर के यातायात दबाव को दृष्टिगत रखते हुए अन्य जिलों से आने वाली नान स्टाप बसों का अब कटनी शहर में प्रवेश  तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।एस डी एम कटनी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा तदाशय का आदेश गुरुवार को जारी किया गया है।

आदेश में उल्लेखित किया गया है कि अन्य जिलों की नान स्टाप बसें बाय पास से नहीं जाकर कटनी शहर में प्रवेश करते हुए जातीं हैं। जिससे शहर में आये दिन जाम लगने से आम नागरिकों का आवागमन बाधित होता है और जन सामान्य को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसलिए अन्य जिलों की बसों के लिए एस डी एम कटनी श्री मिश्रा ने यातायात मार्ग भी तय किया है। जिसके तहत दमोह, पन्ना,सतना, शहडोल और उमरिया जिले की बसें चाका बायपास से कटनी बस स्टैंड तथा वापस बस स्टैंड कटनी से चाका बायपास होते हुए अन्य जिले के लिए यात्रा पर रवाना होंगी।

जबकि जबलपुर से आने वाली बसें पीरबाबा बायपास से होते हुए बस स्टैंड कटनी तथा कटनी बस स्टैंड से होते हुए अन्य जिले की ओर यात्रा हेतु प्रस्थान करेगी।

एस डी एम कटनी श्री मिश्रा ने एक अन्य आदेश जारी कर सवारी बसों का मुख्य रेलवे स्टेशन कटनी, और मुड़वारा रेलवे स्टेशन तक बसों के प्रवेश और आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। यह आदेश शहर के भीतर लगने वाले जाम को मद्देनजर रखते हुए जनहित में जारी किया गया है।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला