इस मिट्टी में मेरी सांसें बसती हैं, इस क्षेत्र की चिंता ही मेरा जीवन है… विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, विजयराघवगढ़ के ऐतिहासिक किले से गूंजी देशभक्ति की आवाज़
कटनी। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक किले प्रांगण में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का दृश्य केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह जनभावनाओं समर्पण और सेवा के संकल्प का सजीव प्रतीक बन गया। यहां पर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने तिरंगा फहराया। जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक संजय पाठक ने कहा विजयराघवगढ़ में मेरी सांसें बसती हैं… मेरे जीवन का हर पल इस क्षेत्र के नाम है। मुझे केवल एक ही चिंता है मेरे क्षेत्र के हर नागरिक का भविष्य। उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का एकमात्र उद्देश्य है अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुँचाना। ध्वजारोहण पश्चात किला प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने विधायक का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। थाना प्रभारी रितेश शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस बल द्वारा दी गई सलामी ने आयोजन को गरिमामयी बना दिया। नगर के वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। हाई स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समारोह को और भी भावनात्मक बना दिया। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत देशभक्ति गीत और भारतीय संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियों से सबका मन जीत लिया।
विजयराघवगढ़ नगर परिषद गरीब नहीं.. राजेश्वरी दुवे
नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने मंच से जो कहा वह केवल भाषण नहीं था वह नगर के आत्मसम्मान की हुंकार थी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा विजयराघवगढ़ नगर परिषद को वर्षों से गरीब कहा गया लेकिन सच्चाई यह है कि मध्यप्रदेश के सबसे सशक्त विधायक के क्षेत्र की नगर परिषद गरीब हो ही नहीं सकती। उन्होंने बताया कि विधायक संजय पाठक द्वारा नगर परिषद के लिए 22 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कराई गई थी किंतु पूर्व में उसका सही उपयोग नहीं हो सका। वक्त कम है पर इरादे बहुत मजबूत हैं। विधायक का साथ बना रहा तो बहुत जल्द विजयराघवगढ़ की तस्वीर बदल कर रहेगे। विधायक संजय पाठक ने मंच से नगर परिषद की प्रशंसा करते हुए कहा विकास के मार्ग पर चलने वालों की आलोचना होती है लेकिन हमें रुकना नहीं है। विरोध की नहीं विकास की चिंता करनी है।
कार्यक्रम के अंत में विधायक संजय पाठक ने विधायक कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया और भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की शक्ति ही राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी ताकत है। हर कार्यकर्ता सेवा समर्पण और ईमानदारी को अपना धर्म माने। इस दौरान उपस्थित जनो मे नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान मंडल अध्यक्षों मे श्रीराम सोनी विवेक सिंह प्रमोद सोनी भवानी राजा, कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर पूर्व नगर परिषद के पार्षद अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट प्रमोद शुक्ला जयवंत सिंह चौहान नन्दू गुप्ता अरशद खान रंगलाल पटेल हरिओम वर्मन डाक्टर विनोद कुमार थाना प्रभारी रितेश शर्मा एसडीओपी विरेंद्र धार्वे परियोजना अधिकारी संतोष अग्रवाल डाक्टर शारदा साहू संदीप मिश्रा पीडी अवस्थी तथा पार्षदों नगर के गणमान्य नागरिको आदी बडी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही।








