मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने होली पर्व पर झुग्गी झोपड़ी में जमकर उड़ाया रंग और गुलाल, बच्चे पिचकारी रंग और टोपी चॉकलेट बिस्किट नमकीन पाकर हुए खुश

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने होली पर्व पर झुग्गी झोपड़ी में जमकर उड़ाया रंग और गुलाल, बच्चे पिचकारी रंग और टोपी चॉकलेट बिस्किट नमकीन पाकर हुए खुश

Oplus_131072

कटनी। समाजसेवी संस्था मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन के द्वारा आयोजित होली मिलन पर्व समारोह में गाटरघाट, छहघरा झुग्गी झोपड़ी वाली बस्ती में  जमकर रंग गुलाल उड़ा। इस दौरान छोटे बच्चे महिला सभी लोगों ने इस आयोजन का जमकर आनंद लिया।

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की संस्थापिका चेयरपर्सन समाजसेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम के द्वारा यह आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि होली का त्योहार खुशी उमंग उत्साह और तरह-तरह के व्यंजन पकवानों को बनाने और खाने का होता है। समाजसेवी मंजूषा गौतम ने बताया कि झुगगी झोपड़ी में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद असहाय बच्चों के साथ होली पर्व मनाने का एक अलग ही आनंद मिलता है। करीब एक सैकड़ा बच्चों को पिचकारी टोपी, रंग, गुलाल, खाने की सामग्री नमकीन बिस्कुट चॉकलेट आदि सभी बच्चों को बांटी गई।  सभी बच्चे खुशी से उछल पड़े। सभी बच्चे आपस में रंग गुलाल खेलते हुए जमकर डीजे में डांस भी किया। इस दौरान समाजसेवी संजय, जया पाठक, नमीता दुबे, लता खरे, दीपा शर्मा, सृष्टि गर्ग, पंडित अजय मिश्रा, पंडित राजेंद्र गौतम, पंडित विराट गौतम, पंडित सम्राट गौतम, सजल, किरन, पूजा, पूनम, अजीत, मनोरमा आदि का सहयोग रहा।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟प्यार का पंचनामा🌟 प्रेमिका के साथ बिताए पलों की अश्लील फोटो ससुराल भेज कर तुड़वा दी शादी, प्रेमिका के घर की चोरी फिर किया अपहरण, पढ़े रीठी थाना क्षेत्र का अजब गजब मामला, युवती की मां ने की एसपी से लिखित शिकायत