साधूराम और ए. रविन्द्र राव स्कूल में कराये जा रहे विकास कार्यों एवं शैक्षणिक व्यवस्था का निगमायुक्त ने लिया जायजा, स्टेशन रोड पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर खुली नाली को कव्हरिंग करने अधिकारियों को दिए निर्देश
कटनी। शिक्षा के माध्यम से नौनिहालों का भविष्य संवारने हेतु नगर निगम प्रशासन के माध्यम से संचालित साधूराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा ए.रविन्द्र राव गुलाबचंद स्कूल में अध्ययनरत छात्रों के पठन पाठन की सुविधाओं के विस्तार हेतु कराये जा रहे विकास कार्यो का विगत दिवस निगमायुक्त तपस्या परिहार ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी कार्यपालन यंत्री असित खरे, अंशुमान सिंह, सहायक यंत्री आदेश जैन, सुनील सिंह, उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी सहित शाला प्राचार्य की मौजूदगी रही।
गुणवत्ता मानकों की न हो अनदेखी
निगमायुक्त तपस्या परिहार द्वारा सर्वप्रथम साधूराम उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर का निरीक्षण के दौरान परिसर में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान साधूराम स्कूल के पीछे कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों भवन मरम्मत, रंगाई पुताई के कार्य का जायजा लेते हुए गुणवत्ता को निर्धारित मानक अनुरूप रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। तदोपरांत निगमायुक्त द्वारा ए रविन्द्र राव उच्चतर माध्यमिक शाला में निर्माणाधीन नवीन भवन का स्थल एवं ड्राइंग डिजाईन का निरीक्षण कर निर्धारित ड्राइंग डिजाईन के अनुरूप ही समस्त निर्माण कार्यो को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता से कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त ने हिदायत देते हुए कहा कि छात्र-छात्रों के पठन पाठन की सुविधाओं में विस्तार हेतु कराये जा रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
छात्रों से किया संवाद
शाला विकास कर्यो के निरीक्षण में पहुंचीं निगमायुक्त द्वारा शाला कक्षों में पहुंचकर छात्रों से संवाद कर स्कूल की सुविधाओं एवं पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली जाकर खूब मन लगाकर पढाई करनें के टिप्स भी दिए। निगमायुक्त द्वारा सुचारू शिक्षा व्यवस्था के मद्देनजर छात्रों को स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान करनें हेतु एलईडी इंटर एक्टिव पैनल की सुविधा मुहैया करनें तथा शाला कक्षों में आवश्यक विद्युतीकरण एवं रिपेयरिंग संबंधी कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करनें के निर्देश दिए।
स्टेशन पहुंच मार्ग का निरीक्षण
नगर के मुख्य स्टेशन रोड पहुंच मार्ग में सुचारू यातायात की व्यवस्था के चलते दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पास रोड डिवाइडर एवं सेंट्रल पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सेंट्रल पार्किंग बंद करानें एवं दुकानों के बाहर सामग्री रखकर व्यवसाय करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश अतिक्रमण विभाग को दिए। निगमायुक्त द्वारा दिलबहार चौराहा के निरीक्षण के दौरान सम्राट होटल के सामने नगर निगम के शापिंग कांपलेक्स के बाहर खुली नाली पाए जाने पर सुरक्षा की दृष्टि से नाली को चीप से कव्हरिंग करने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिए गए।








