निगमायुक्त ने लोक अदालत शिविर स्थलों का किया निरीक्षण, करदाताओं से व्यवस्थाओं की ली जानकारी

Oplus_16908288

निगमायुक्त ने लोक अदालत शिविर स्थलों का किया निरीक्षण, करदाताओं से व्यवस्थाओं की ली जानकारी

कटनी। शासन निर्देशानुसार नगर निगम कटनी द्वारा शनिवार को नगर के विभिन्न पांच स्थलों में लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाकर नागरिकों को बकाया संपत्तिकर एवं जलकर में छूट प्रदान की जा रही है।
निगमायुक्त तपस्या परिहार ने शनिवार प्रातः माधव नगर उपकार्यालय एवं सुभाष चौक में आयोजित लोक अदालत शिविर स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविरों में करदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा शिविर स्थल पर उपस्थित नागरिकों से सीधे संवाद कर लोक अदालत शिविर के आयोजन किए जाने की जानकारी, बकाया कर एवं शिविर स्थलों में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने पंजीयन काउंटर, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश, सूचना प्रदर्शन एवं कर्मचारियों की तैनाती जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। तथा नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर इंटरनेट संबंधी समस्या आने पर रसीद कट्टा से ऑफलाइन रसीद जारी कर बकाया करों में प्रदान की जाने वाली छूट का लाभ प्रदान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
निगमायुक्त ने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को सरल, त्वरित एवं पारदर्शी समाधान उपलब्ध कराना है, इसलिए शिविर स्थलों पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समयबद्ध कार्यवाही के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखें, ताकि करदाता लोक अदालत का अधिकतम लाभ उठा सकें। इस अवसर पर राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहित राजस्व विभाग एवं जलकर शाखा के अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post