जुहला बाईपास यातायात चौकी से मोनिका खडसे और सलैया चौकी से विजेंद्र तिवारी को एसपी ने हटाया, शशि भूषण दुबे को जुहला बाईपास एवं विनोद पांडे को सलैया चौकी का दिया प्रभार

Oplus_131072

जुहला बाईपास यातायात चौकी से मोनिका खडसे और सलैया चौकी से विजेंद्र तिवारी को एसपी ने हटाया, शशि भूषण दुबे को जुहला बाईपास एवं विनोद पांडे को सलैया चौकी का दिया प्रभार

Oplus_131072

कटनी। तबादलों की कड़ी में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने आज चार बड़े परिवर्तन जिले में किए हैं। पूर्व में जैसा कि हमने बताया कि बाकल चौकी का प्रभार सब इंस्पेक्टर प्रतीक्षा सिंह चंदेल एवं निवार चौकी का प्रभार नेहा मौर्य को सौंपा गया है। इसी क्रम में दो और बदलाव किए जाने की खबर सामने आई है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जुहला बाईपास चौकी में पदस्थ सूबेदार मोनिका खडसे को हटाकर उनकी जगह है एएसआई शशि भूषण दुबे को प्रभात सौंपा गया है। इसके साथ ही सलैया चौकी से ऐएसआई विजेंद्र तिवारी को हटाकर बाकल में पदस्थ कर दिया गया है। उनकी जगह एनकेजे थाने में पदस्थ एएसआई विनोद पांडे को चौकी का प्रभार सौंपा गया है।

Recent Post

🌟सहूलियत वाला पुल🌟 20 गांव के लोगों को जल्द मिलेगी 18 किलोमीटर का चक्कर लगाने से मुक्ति, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रयासों से ग्राम बिछिया से झलवारा स्टेशन मार्ग पर नहर के ऊपर जल्द होगा पुल निर्माण

नियमों की अवहेलना करने पर तीन उर्वरक विक्रेताओं का उर्वरक विक्रय प्राधिकार निरस्‍त, उर्वरक विक्रेताओं को एक माह के अंदर खाद स्‍कंधों का विक्रय करने के दिए गये निर्देश, एक माह के बाद बचे उर्वरकों को किया जाएगा राजसात

🌟भ्रष्टाचार🌟 सचिव मैडम छुट्टी पर, फिर भी फर्जी बिल लगाकर कर दिया लाखों का भुगतान, ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द सचिव पर लगे गंभीर आरोप, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से की लिखित शिकायत