धूमधाम से मनाई गई माँ कर्मा जयन्ती, गाटरघाट साहू धर्मशाला में आयोजित हुए विविध धार्मिक कार्यक्रम

कटनी। आज 25 मार्च 2025 मंगलवार को साहू समाज की आराध्य देवी माँ कर्मा देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। नगर साहू समाज के द्वारा आज माँ कर्मा जयंती के अवसर पर शहर के गाटर घाट क्षेत्र स्थित साहू धर्मशाला परिसर में विराजमान माँ कर्मा देवी की विशेष पूजा अर्चना की गई। हवन पूजन के बाद धर्मशाला में भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें साहू समाज के अलावा सभी वर्ग के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम के समय महिला मंडल के द्वारा नन्हे बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर नगर साहू समाज के अध्यक्ष लखन साहू, पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार साहू, राजकुमार साहू, शिव कुमार घस्सू साहू, रमेश साहू, कैलाश साहू, गौरी शंकर साहू, नर्मदा प्रसाद साहू, राजेश साहू, विष्णु साहू, लक्ष्मण प्रसाद साहू, बसंत साहू, प्रमोद साहू, धनु साहू, अजय साहू के अलावा महिला मंडल सदस्य श्रीमती शशि साहू, श्रीमती सारिका साहू, श्रीमती गौरी साहू, श्रीमती सुधा साहू, अर्चना साहू, प्रमिला साहू, रूबी साहू, पूजा साहू तथा नव युवक मंडल समिति के वेद प्रकाश साहू, रूपेश साहू, रोहित साहू, तरुण साहू, आयुष साहू, शुभम साहू, वैभव साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज की उपस्थिति रही।