कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने कटायेघाट नदी में किया दीपदान, दीवाली मिलन के साथ दीपदान का हुआ आयोजन

कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने कटायेघाट नदी में किया दीपदान, दीवाली मिलन के साथ दीपदान का हुआ आयोजन

कटनी। गोवर्धन पूजा की पावन संध्या पर आज गत वर्ष की भांति कटनी नदी कटायेघाट में कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा परिवारजनों के संग दीपदान महोत्सव मनाया गया। दीपदान महोत्सव का आयोजन रोशनी जायसवाल की अध्यक्षता में किया गया।
दीपदान के बाद सभी सदस्यों ने प्रभु श्री राम एवं राम भक्त हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और संस्था सुचारू रूप से चल सके इसके लिए सभी ने प्रभु से प्राथना की। दीप दान के उपरांत नदी में मछलियों को दाना खिलाया गया। सभी सदस्यों ने मिलकर ऐसे ही उत्साह के साथ मानव सेवा, गौ सेवा अन्य सामाजिक सेवा करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष टीनू लोकेश सचदेवा, सचिव अखिलेश पुरवार, मंजू शर्मा, अंकित बिलैया, राज सोनी, दीपक सोनी, गौरव शर्मा, पुरु अग्रवाल, अर्जित खरे, सतीश सोनी, पुष्पा ठाकुर, दिलीप गुप्ता, शरद सोनी, मनोज गोस्वामी, हरीश मेहरा, सिमरन शर्मा, कार्तिकेय जायसवाल, गगन ठाकुर, दीक्षा सिंह इत्यादि शामिल हुए।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली