इग्नाइट प्रोजेक्ट के अंतर्गत आईटीआई एवं इंडस्ट्रीज की बैठक संपन्न
कटनी। कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देशन और मार्गदर्शन में निजी होटल मे “इग्नाइट” प्रोजेक्ट अंतर्गत आईटीआई एवं उद्योगों के बीच समन्वय को सुदृढ़ करने हेतु “इग्नाइट मीटिंग (IGNITE Meeting)” का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल प्रदान करना, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण को बढ़ावा देना एवं संस्थान-उद्योग समन्वय को मजबूत करना था।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर ने की।
प्राचार्य आईटीआई कटनी देवेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उद्योग केंद्र से जीएम ज्योंति चौहान, औद्योगिक इकाइयों से सुधीर मिश्रा वाईस प्रेसीडेंट लघु उद्योग संघ भोपाल, पवन मित्तल प्रेसीडेंट, हरसिंह भदौरिया, आईएमसी चेयरमेन कटनी, मनीष सिंह आईएमसी चेयरमेन बहोरीबंद, अमित सिंघई आईएमसी चेयरमेन विजयराघवगढ, श्री जितेन्द्र मिश्रा, हीरा लाल एवं विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधक, एचआर अधिकारी, सीमेंश कंपनी दिग्विजय सिंह राजपूत, जागेश्वर एवं आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उद्योग प्रतिनिधियों ने बताया कि वर्तमान में तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं की मांग बढ़ रही है, विशेष रूप से इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, और मोटर मैकेनिक आदि ट्रेड में संस्थान ने यह आश्वासन दिया कि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को उद्योगों की वास्तविक जरूरतों के अनुरूप और अधिक व्यवहारिक बनाया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इंडस्ट्री विजिट, अप्रेंटिसशिप एवं ऑन-जॉब ट्रेनिंग (OJT) के अवसरों को बढ़ाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक प्रशिक्षु रोजगार से जुड़ सकें।








