महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक

महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक

Oplus_131072

कटनी। महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में आज 9 अप्रैल को मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों जैसे इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन वर्क ऑफ वेस्ट वॉटर एण्ड प्रोपोस्ड ट्रीटमेंट यूनिट, सीवेज एंड रीसायकल अरेंजमेंट ऑफ द ट्रीटेड सीवेज फ्रॉम गाटर घाट, मोहन घाट, एंड मसुरहा घाट नल्स नियर बाय कटनी रिवर कार्य के संबंध  कार्य, अधिवक्ताओं की पैरवी फीस, आउटसोर्स के माध्यम से 20 कुशल एवं 06 अकुशल कुल 26 श्रमिकों के नियोजन की स्वीकृति, वित्तीय वर्ष 2024-25 की द्वितीय त्रैमासिक बजट रिपोर्ट के संबंध में, जलप्रदाय विभाग के दैनिक वेतन (कलेक्टर रेट्स) पर 13 कुशल श्रमिकों की स्वीकृति, स्वास्थ्य विभाग में 33 दैनिक वेतन श्रमिकों की स्वीकृति, राजेश कुण्डे भृत्य नगरपालिक निगम कटनी की अग्रिम स्वीकृति के संबंध में, आउटसोर्स के माध्यम से श्रमिकों की व्यवस्था हेतु टेण्डर प्रपत्र (EOI) का अनुमोदन, विष्णु तिवारी, भृत्य, नगरपालिक निगम कटनी की अग्रिम स्वीकृति के संबंध में वित्तीय वर्ष 2025-26 में भवनों / भूमियों पर सम्पत्तिकर नियम 2020 की गणना अनुसार सम्पत्तिकर की दरों में वृद्धि के संबध में, रामकुमार काछी, भृत्य, नगरपालिक निगम कटनी की अग्रिम स्वीकृति के संबंध में, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (तृतीय चरण) अंतर्गत बस स्टैण्ड समयावधि वृद्धि के संबंध में, सड़क बत्ती मरम्मत कार्य हेतु 09 श्रमिकों को दैनिक कलेक्टर दर पर रखे जाने की स्वीकृति, कार्य, अधिवक्ताओं की पैरवी फीस, आउटसोर्स के माध्यम से 20 कुशल एवं 06 अकुशल कुल 26 श्रमिकों के नियोजन की स्वीकृति, वित्तीय वर्ष 2024-25 की द्वितीय त्रैमासिक बजट रिपोर्ट के संबंध में, जलप्रदाय विभाग के दैनिक वेतन (कलेक्टर रेट्स) पर 13 कुशल श्रमिकों की स्वीकृति, स्वास्थ्य विभाग में 33 दैनिक वेतन श्रमिकों की स्वीकृति, राजेश कुण्डे भृत्य नगरपालिक निगम कटनी की अग्रिम स्वीकृति के संबंध में, आउटसोर्स के माध्यम से श्रमिकों की व्यवस्था हेतु टेण्डर प्रपत्र (EOI) का अनुमोदन, विष्णु तिवारी, भृत्य, नगरपालिक निगम कटनी की अग्रिम स्वीकृति के संबंध में, वित्तीय वर्ष 2025-26 में भवनों / भूमियों पर सम्पत्तिकर नियम 2020 की गणना अनुसार सम्पत्तिकर की दरों में वृद्धि के संबध में, रामकुमार काछी, भृत्य, नगरपालिक निगम कटनी की अग्रिम स्वीकृति के संबंध में, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (तृतीय चरण) अंतर्गत बस स्टैण्ड समयावधि वृद्धि के संबंध में, सड़क बत्ती मरम्मत कार्य हेतु 09 श्रमिकों को दैनिक कलेक्टर दर पर रखे जाने की स्वीकृति, नगरपालिक निगम सीमान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर 08 सार्वजनिक शौचालय निर्माण के साथ संचालन एवं संधारण कार्य हेतु प्राप्त निविदा दर की स्वीकृति के संबध में, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ए.एच.पी. घटक फेस-2 प्रेमनगर खिरहनी, राम जानकी हनुमान वार्ड में निर्मित 32 दुकानों की नीलामी (स्थायी लीज) कराये जाने के संबध में, नगरपालिक निगम कटनी की स्वामित्व की खिरहनी / आचार्य विनोवा भावे वार्ड अन्तर्गत पूर्व से निर्मित 10 दुकानों की नीलामी (स्थायी लीज ) कराये जाने के संबध में, उपभोक्ता प्रभार की दरो में वृद्धि किये जाने, वित्तीय वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट के संबध में विचार एवं निर्णय, नगरपालिक निगम कटनी द्वारा ट्रेड लायसेंस हेतु निर्धारित वार्षिक शुल्क राशि में संशोधन / वृद्धि किये जाने की स्वीकृति हेतु, स्वानों के वधियाकरण की दर स्वीकृत किये जाने के संबध में, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ए.एच.पी. घटक द्वितीय चरण प्रेमनगर खिरहनी, में अपूर्ण एल.आई.जी आवासों के विककय के संबध में,फागिंग मशीन चलाने हेतु 04 कुशल श्रमिक ड्रायवर एवं 04 हेल्पर अकुशल आउटसोर्स श्रमिकों की स्वीकृति हेतु, आउटसोर्स के माध्यम से नियोजन की स्वीकृति के संबंध में विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिये गए।

उक्त बैठक में निगमायुक्त नीलेश दुबे, एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी, सुमन राजू माखीजा, सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, जयनारायण निषाद, अवकाश जायसवाल, एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता, गोविंद चावला, प्र.कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, प्र.सहा.यंत्री सुनील सिंह, आदेश जैन, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, उपयंत्री अश्वनी पांडेय, पवन श्रीवास्तव, मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा, कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल, निगम सचिव पारसनाथ प्रजापति लेखापाल श्रीकान्त तिवारी, प्र ई गवर्नेंस अधिकारी संदीप पाठक, गिरिराज पाठक एवं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Recent Post

महापौर एवं निगमाध्यक्ष की मौजूदगी में जालपा वार्ड के सामुदायिक भवन में 55 लाख रूपये से नवनिर्मित द्वितीय तल का हुआ लोकार्पण, सौंदर्यीकरण के साथ जल निकासी की व्यवस्था हेतु 8.10 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न