गांजे के थैले के साथ मतवारी पड़ुआ मुख्य सड़क पर खड़ा था बदमाश, बिलहरी पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
कटनी। जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में थाना, चौकी स्तर पर सतत कार्यवाही की जा रही है। इन्हीं प्रयासों के तहत बिलहरी पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 किलोग्राम गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन एवं कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे। इस दौरान ग्राम मतवारी पड़ुआ मुख्य सड़क पर एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। मौके पर घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया।
पकड़े गए स्लिमाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सलैया फाटक निवासी 22 वर्षीय जयदीप लूनिया पिता सुरेंद्र लूनिया के पास मौजूद थैले की तलाशी ली गई, जिसमें से लगभग 2 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपी से गांजा जप्त कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया एवं गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र यादव, भरत विश्वकर्मा तथा आरक्षक लव उपाध्याय, सौरभ जैन, विकास एवं संदीप की सराहनीय भूमिका रही।
