राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष हुए पूरे, 150वीं वर्षगांठ पर कटनी में आयोजित हुई मैराथन दौड़

राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष हुए पूरे, 150वीं वर्षगांठ पर कटनी में आयोजित हुई मैराथन दौड़

कटनी। राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में उल्लास पूर्वक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 150वीं वर्षगांठ पर आज कटनी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। देशभक्ति और कृतज्ञता की सामूहिक अभिव्यक्ति के साथ, डीएव्‍ही स्‍कूल, तिलक राष्‍ट्रीय स्‍कूल एवं सेक्रेटहार्ड स्‍कूल के कक्षा 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं, नागरिकों और शासकीय कर्मचारियों ने बस स्टैंड आडिटोरियम से जगन्नाथ चौक (चांडक चौक) तक उमंग और उत्साह के साथ मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहेरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक नोडल अधिकारी ज्योति लिल्हारे एवं डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा सहित गणमान्य जन मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post