मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ बाबा साहब के चित्र को समर्पित करेगा ज्ञापन, कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अनोखा प्रयास

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ बाबा साहब के चित्र को समर्पित करेगा ज्ञापन, कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अनोखा प्रयास

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके एवं मीडिया प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि संघ के प्रांतीय आवाहन पर आंदोलन के पांचवें चरण में प्रदेश के समस्त जिलों में भारत रत्न डॉ अम्बेडकर जी की तेलचित्र पर माल्यार्पण कर कर्मचारियों की 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन बाबा साहब के चरणों में रखकर अनोखे अंदाज में शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जाएगा।
इसी अनुक्रम में कटनी जिले में भी कचहरी चौराहा कटनी में सायं 4 बजे उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें शामिल होने हेतु संघ के पदाधिकारी अजय गौतम, मनोज श्रीवास, मनोज दहिया, सौरभ सिंह, धर्मेंद्र राज, नीलेश पौराणिक, हरीश बेन, अजीमुद्दीन शाह, बाबूलाल अहिरवार, शत्रुघन, कमलेश, सदानंद, रामनरेश यादव, रामावतार विश्वकर्मा, रत्ना ठाकुर, सतीश पटेल, आशीष पटेल, शकुन उसरेठे, अमृत लाल, बलराम सिंह, प्रभु द्विवेदी, राजेश विश्वकर्मा, नकुल यादव, महेश अहीरवाल, हमीद खान, ज्ञानेंद्र, सदस्यों सोहन दहिया, बालकदास, अभिषेक सिंह, रुचि विश्वकर्मा, नीरज, सत्यव्रत, शुकुल, हेमंत, राहुल, चंद्रमोहन, ललिता, खुशबू, उषा, रीना, शोभा, रजनी, विजय सिंह, शांति, दुर्गा, केशर अन्य ने की है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post