केंद्र के समान तीन प्रतिशत डीए की मांग करते हुए मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

केंद्र के समान तीन प्रतिशत डीए की मांग करते हुए मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला कटनी जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके एवं मीडिया प्रभारी अनिल पांडे ने बताया कि आज 13 अक्टूबर को संघ के प्रांतीय आवाहन पर मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में एक सूत्रीय मांग को लेकर विरोध व्यक्त करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के जरिए मांग रखी गई की केंद्र सरकार के समान राज्य शासन के भी समस्त कर्मचारियों को तीन प्रतिशत डीए का लाभ दीपावली के पूर्व प्रदान कर लाभांवित किया जाए। संघ द्वारा मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा के माध्यम से सौंपा गया। ज्ञापन कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी अजय गौतम, मनोज श्रीवास, मनोज दहिया, नीलेश पौराणिक, धर्मेंद्र राज, सदानंद कोल, बाबूलाल अहिरवार, शत्रुघन यादव, सतीश पटेल, अजीमुद्दीन शाह, हरीश बैन, रामवतार विश्वकर्मा, राकेश जसूजा, रत्ना ठाकुर, शकुन उसरेठे, कमलेश, ज्ञानेंद्र आदि उपस्थित रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली